देर से हुई शिकायत का मतलब रेप नहीं हुआ, यह सच नहीं : हाईकोर्ट

मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में चार दोषियों की सजा बरकरार रखते हुए कहा कि यौन हमले की रिपोर्ट तुरंत पुलिस में दर्ज कराने से इनकार करने का मतलब यह नहीं है कि पीड़िता झूठ बोल रही है क्योंकि भारतीय महिलाएं विरले ही ऐसे झूठे आरोप लगाती हैं. न्यायमूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 4:37 PM


मुंबई :
बंबई उच्च न्यायालय ने सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में चार दोषियों की सजा बरकरार रखते हुए कहा कि यौन हमले की रिपोर्ट तुरंत पुलिस में दर्ज कराने से इनकार करने का मतलब यह नहीं है कि पीड़िता झूठ बोल रही है क्योंकि भारतीय महिलाएं विरले ही ऐसे झूठे आरोप लगाती हैं. न्यायमूर्ति ए एम बदर ने इस सप्ताह के शुरू में दत्तात्रेय कोरडे , गणेश परदेशी , पिंटू खोसकर और गणेश जोले की अपील खारिज कर दी.

इन चारों ने अप्रैल 2013 में सुनाए गये सत्र अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें उन्हें सामूहिक बलात्कार के जुर्म में दस साल जेल की सजा सुनायी गयी थी. इन चारों को 15 मार्च 2012 को एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और उसके पुरुष दोस्त से मारपीट करने का दोषी ठहराया गया था. यह घटना तब की थी जब दोनों पीड़ित नासिक जिले में त्रयम्बकेश्वर से लौट रहे थे. दोषियों ने दावा किया कि उन्हें इस मामले में इसलिए फंसाया गया क्योंकि उन्होंने पीड़िता और उसके दोस्त को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और उन्हें अशोभनीय व्यवहार के लिए पुलिस के पास ले जाने की धमकी दी थी.

पत्नी की सहमति के बिना सेक्स बलात्कार नहीं, ओरल सेक्स क्रूरता : हाईकोर्ट

उन्होंने कहा कि महिला ने दावा किया कि यह घटना 15 मार्च को हुई जबकि उसने दो दिन बाद शिकायत दर्ज करायी. वादियों ने कहा कि मेडिकल जांच में दुष्कर्म की बात से इनकार कर दिया गया क्योंकि महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. बहरहाल , उच्च न्यायालय ने दोषियों की सजा बरकरार रखते हुए एक मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा की गई उस टिप्पणी का हवाला दिया कि ‘ भारत में विरले ही कोई लड़की या महिला यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगायेगी’.

न्यायमूर्ति बदर ने कहा कि समाज के रूढ़िवादी वर्ग से आने वाली और अपने पति से अलग हो चुकी पीड़ित को कलंक लगने और अपनी अस्मिता पर सवाल खड़े होने का डर होगा. अदालत ने कहा , ‘‘ महिला को अपने माता – पिता समेत समाज द्वारा तिरस्कारपूर्ण नजरों से देखे जाने का डर था. सामूहिक दुष्कर्म के बाद शर्म की भावना के कारण तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज ना कराना असामान्य नहीं कहा जा सकता और इसे ले कर उसकी बात पर संदेह नहीं किया जा सकता.’ साथ ही अदालत ने कहा कि चोट के निशान ना होना यह साबित नहीं करता कि महिला के साथ बलात्कार नहीं हुआ था.

Next Article

Exit mobile version