अब कपड़े भी पहनायेंगे बाबा रामदेव, 2019 तक लांच होगा ”पतंजलि परिधान”

पणजी : योगगुरु और पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक बाबा रामदेव ने आज घोषणा की कि उनकी कंपनी अगले साल से परिधानों का विनिर्माण शुरु कर देगी और इस क्षेत्र में उतरेगी. एडवर्टाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) द्वारा आयोजित यहां चल रहे गोवा फेस्ट-2018 में रामदेव ने कहा, ‘लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 10:30 PM
an image

पणजी : योगगुरु और पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक बाबा रामदेव ने आज घोषणा की कि उनकी कंपनी अगले साल से परिधानों का विनिर्माण शुरु कर देगी और इस क्षेत्र में उतरेगी.

एडवर्टाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) द्वारा आयोजित यहां चल रहे गोवा फेस्ट-2018 में रामदेव ने कहा, ‘लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि हम अपनी कंपनी की जींस बाजार में कब ला रहे हैं, तो हमने अपने परिधान पेश करने का निर्णय किया है. हम पारंपरिक परिधानों के साथ, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़े अगले साल तक बाजार में उतार देंगे.’ उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी कंपनी पहले से ही सौंदर्य प्रसाधन और खाद्य उत्पादों के बाजार में है और जल्द ही वह खेल और योग परिधानों के क्षेत्र में भी प्रवेश करेगी.

Exit mobile version