राजस्थान में भारत बंद के दूसरे दिन भी कई इलाकों में तनाव-हिंसा, दो दलित नेताओं के घर फूंके

जयपुर : जयपुर : राजस्थान के हिंडौन सिटी, चुरू और गंगापुर सिटी में आज विरोध-प्रदर्शन के चलते तनाव व्याप्त है. प्रदेश के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में कल दलित वर्ग के लोगों द्वारा किये गये प्रदर्शन के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज अन्य जाति के लोग प्रदर्शन कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 3:05 PM
an image

जयपुर : जयपुर : राजस्थान के हिंडौन सिटी, चुरू और गंगापुर सिटी में आज विरोध-प्रदर्शन के चलते तनाव व्याप्त है. प्रदेश के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में कल दलित वर्ग के लोगों द्वारा किये गये प्रदर्शन के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज अन्य जाति के लोग प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने बताया कि अलवर में एक व्यक्ति की मौत के बाद लोग विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये हैं. उन्होंने मृतक के शव का अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया. उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार प्रदेश में कल हुए दलित प्रदर्शन के बाद आज हिंडौन सिटी, चूरू और गंगापुर सिटी में तनाव जारी है.

दो दलित नेताओं के घर में आग लगायी

एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सोमवार को बुलाये गये भारत बंद के बाद राजस्थान में भड़की हिंसा आज दूसरे दिन भी जारी है. राजस्थान के करौली में भीड़ ने दो नेताओं के घरों को निशाना बनाया है. भीड़ ने हिंडौन से मौजूदा विधायक राजकुमारी जाटव और पूर्व विधायक भरोसीलाल जाटव के घरों में आग लगायी है.इस घटना के बाद इलाके में करफ्यू लगा दिया गया है.

जिन नेताओं के घर जलाये गये हैं वे दलित समुदाय से आते हैं. और इस कार्रवाई को प्रतिक्रिया माना जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कल मध्यप्रदेश, राजस्थान व उत्तरप्रदेश में बंद के दौरान जबरदस्त हिंसा हुई थी. भरोसीलाल पूर्व में कांग्रेस के विधायक रहे हैं, वहीं राजकुमारी जाटव अभी एमएलए हैं.

हिंडौन के कारोबारियों का आरोप है कि सोमवार को यहां बंद के दौरान जबरदस्ती कारोबारियों की दुकानें बंद करायी गयीं. बाजार बंद के दौरान व्यापारियों के साथ मारपीट व लूटपाट की भी घटना हुई थी. कई बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ की घटना घटी थी.

पुलिस ने हिंडौन सिटी की घटना पर क्या कहा है?

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :कानून व्यवस्था: एनआरके रेड्डी ने बताया कि कल दलित विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के बाद हिंडौन सिटी में आज व्यापार मंडल और उच्च जाति के लोगों ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में जुलूस निकाला.

उन्होंने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने केलिए पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले छोड़े, पानी की बौछारें और रबड़ की गोलियों का प्रयोग किया है. गंगापुर सिटी में हिंसक घटनाओं के बाद कानून व्यस्था की स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कल रात से आज सुबहआठ बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था.

गंगापुर में स्थिति नियंत्रण में

सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर केसी वर्मा ने बताया कि गंगापुर सिटी में अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कर्फ्यू आज सुबह हटा लिया गया. हालांकि यहां निषेधाज्ञा लगी हुई है. ​दलितों के कल प्रदर्शन के दौरान कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया और कई वाहनों को आग लगा दी गयी. रेड्डी ने बताया कि चूरू में भी स्थिति तनावपूर्ण है जिसे पुलिस ने बल का प्रयोग कर नियंत्रित किया है. संपत्तियों के नुकसान और आग लगाये गये वाहनों की संख्या का आकलन किया जा रहा है. उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के बारे में दिये गये निर्णय के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर कल प्रदेश में ​प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनाएं हुई थीं.

Exit mobile version