बोले अमित शाह-कर्नाटक में जीत से भाजपा के लिए खुलेगा दक्षिण भारत का दरवाजा
बेंगलुरु : चुनावी राज्य कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में कमल खिलाकर दक्षिण भारत में भाजपा को प्रवेश दिलवाएगी. शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस […]
बेंगलुरु : चुनावी राज्य कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में कमल खिलाकर दक्षिण भारत में भाजपा को प्रवेश दिलवाएगी.
शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की अवहेलना करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में डॉक्टर आंबेडकर का नाम बदलने के आरोप पर उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा ने बाबा साहब का नाम नहीं बदला है, बल्कि उनका पूरा नाम उकेरा है.
मैसूर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी समाज को बांटने का काम कर रही है. लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा दिये जाने के संबंध में अगर सिद्धारमैया इतने गंभीर थे तो चार साल तक वे मामले पर शांत क्यों रहे ? चुनाव से ठीक पहले इसका ऐलान क्यों किया ? आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार भी लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देने के प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर चुकी है.
शाह ने कहा कि सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार वोट बांटने के काम में लगी है. इसलिए लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा दिया है. उसकी कोशिश है कि बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएं. आगे शाह ने कहा कि चुनाव के बाद लिंगायत के मुद्दे पर भाजपा जनता के पास जाएंगी और उनसे बात कर कोई फैसला लिया जाएगा. कांग्रेस सरकार ने अभी तक केंद्र को लिंगायत संबंधी अपना प्रस्ताव नहीं भेजा है.
अमित शाह ने कहा कि दक्षिण में भाजपा के प्रवेश का द्वार कर्नाटक होगा और इस चुनाव परिणाम का असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सालों तक डॉक्टर आंबेडकर की अवहेलना करने का काम किया है. उनको भारत रत्न नहीं दिया जबकि एनडीए सरकार ने कई सरकारी योजनाओं के जरिए दलितों को ऊपर उठाया है.
उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गयी है. मैं कर्नाटक की जनता से कहना चाहता हूं कि जेडीएस को वोट देने का मतलब कांग्रेस को मत देना है. इसलिए उसे वोट न दें और सिद्धारमैया सरकार को इसबार उखाड़ फेकें. चंद्रबाबू नायडू के साथ छोड़ने पर पूछे गए प्रश्न पर शाह ने कहा कि टीडीपी के ऊपर दबाव पड़ा है, इसलिए उसने एनडीए छोड़ा है.