सीबीएसइ अध्यक्ष की चुप्पी पर उठे सवाल, कांग्रेस ने कहा – उन्हें व जावड़ेकर को पद से हटायें

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और सीबीएसइ के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा की पर्चा लीक मामले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा जांच करायी जाये.कांग्रेसके मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सरकार मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसइ अध्यक्ष अनीता करवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 3:27 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और सीबीएसइ के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा की पर्चा लीक मामले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा जांच करायी जाये.कांग्रेसके मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सरकार मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसइ अध्यक्ष अनीता करवाल को उनके पदों सेबर्खास्त करेऔरपेपरलीक मामले की निष्पक्ष जांच कराये. उन्होंने कहा कि व्यापम और एसएससी के बाद सीबीएसइ के तीन पेपर लीक हुए हैं और छात्र और अधिक पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 2017 में क्लास 12 की परीक्षा के मूल्यांकन में भी गड़बड़ी हुई थी. वहीं, इस मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वे पूरे मामले सोये हुए नहीं हैं और वे खुद भी एक अभिभावक हैं.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं पेरेंट्स और स्टूडेंट्स के दुख को समझ सकता हूं. उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी लोग पेपर लीक में शामिल हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा और जल्द उनकी गिरफ्तारी हाेगी.

उधर, दिल्ली स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद जैन ने कहा है कि सरकार अपराधियों को सलाखों के पीछे करे. इस क्रम में सरकार सबसे पहले एक सही सिस्टम को लागू करे और इस मामले में सीबीएसइ चेयरमैन एक बयान दें. उन्होंने सवाल उठाया कि वे छात्रों व अभिभावकों की परेशानी पर कुछ बोल क्यों नहीं रही हैं.

आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर छात्रों व कुछ संगठनों ने सीबीएसइ पेपर लीक मामले के खिलाफप्रदर्शन किया. वहीं,दिल्ली पुलिसइसमामले में एफआइआर दर्जकर लगातारछापेमारी कर रही है. कुछ कोचिंग संस्थानों पर भी छापेमारी की गयी है. ध्यानरहेकि कल सीबीएसइने 12वींअर्थशास्त्र और 10वीगणित की परीक्षा फिर सेकरानेका निर्देश दियाथा.

यह समझा जाता है कि सीबीएसइ ने यह फैसलामीडियामेंपेपर लीक की खबरें आने के बाद किया,हालांकि सीबीएसइ ने स्वयंइसे स्वीकार नहीं कियाहै.इसघटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी नाराजगी जतायी थी.सीबीएसइएकसप्ताह के अंदर दोनों पेपर की परीक्षा की नयी तारीखों का एलान करेगा.

Exit mobile version