नयी दिल्ली: जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय यानी जेएनयू के शिक्षकों और छात्रों के प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को महिला पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा छेड़छाड़ की घटना सामने आयी है. पत्रकार ने दिल्ली कैंट स्टेशन हाउस ऑफिसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी जिसपर दिल्ली पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत पर पुलिस आगे जांच कर कार्रवाई करेगी.

यही नहीं एक फोटोग्राफर के साथ भी प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिस दल ने मारपीट की. फोटोग्राफर ने कहा, ‘उन्होंने मेरा कैमरा ले लिया और नहीं लौटाया. मैंने उन्हें बताया कि मैं मीडिया से हूं लेकिन वे मुझे धक्का देने लगे. फोटोग्राफर के साथ की गयी धक्का मुक्की का वीडियो भी वायरल हो गयी रही है.

वीडियो आप भी देखें…