आज पोखरण में हुआ ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, निर्मला सीतारमण ने दी बधाई

नयी दिल्ली : आज सुबह लगभग पौने नौ बजे राजस्थान के पोखरण से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. इस मिसाइल को दुनिया का सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल कहा जाता है. मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट अॅार्गनाइजेशन (डीआरडीओ) को बधाई दी. मिसाइल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 2:12 PM
an image

नयी दिल्ली : आज सुबह लगभग पौने नौ बजे राजस्थान के पोखरण से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. इस मिसाइल को दुनिया का सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल कहा जाता है. मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट अॅार्गनाइजेशन (डीआरडीओ) को बधाई दी. मिसाइल के सफल परीक्षण की जानकारी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्‌वीट कर दी. उन्होंने ट्‌वीट किया कि ब्रह्मोस ने अपने टारगेट पर बखूबी वार किया.

ब्रह्मोस मिसाइल सशस्त्र बलों के लिए पसंदीदा हथियार बन गया है. ब्रह्मोस को दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसोनिक मिसाइल माना जा रहा है, जिसकी रफ़्तार 2.8 मैक (ध्वनि की रफ़्तार के बराबर) है. इस मिसाइल की रेंज 290 किलोमीटर है और ये 300 किलोग्राम भारी युद्धक सामग्री ले जा सकती है.
Exit mobile version