कोयंबटूरः तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव की कार पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. पेट्रोल बम फेंकने की यह घटना बुधवार सुबह की है. घटना वहां लगे कैमरे में कैद भी हो गयी है. फिलहाल हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. यहां चर्चा कर दें, कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब तमिलनाडु में भाजपा के नेता की कार पर हमला किया गया है. इससे पहले भी सात मार्च को पार्टी ऑफिस पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था.

देखें घटना का वीडियो