‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
पुदुकोट्टई (तमिलनाडु) : जिले के एक थाने में तैनात पुलिसकर्मी उस समय हतप्रभ रह गये जब 30 वर्षीय एक व्यक्ति कथित तौर पर अपनी मां की हत्या करने के बाद उसका ‘कटा हुआ सिर’ लेकर थाने पहुंच गया.
पुलिस ने बताया कि आनंद की अपनी मां रानी से संपत्ति विवाद को लेकर अकसर लड़ाई होती थी. पुलिस ने कहा कि उनके घर में सुबह इस मुद्दे पर बहस होने के बाद आनंद ने धारदार हथियार से अपनी मां का कथित तौर पर सिर काट दिया और फिर सिर लेकर करम्बाकुडी थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
उन्होंने कहा कि मारी गयी महिला दस वर्ष पहले अपने पति की हत्या से जुड़े एक मामले में बरी हुई थी. पुलिस ने बताया कि आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है.