बोलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण- अब डोकलाम विवाद नहीं दोहरा पाएगा चीन

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि वह नहीं मानती हैं कि चीन के साथ डोकलाम के मुद्दे पर हुआ गतिरोध दोबारा कायम होगा. सीएनएन-न्यूज18 के ‘राइजिंग इंडिया समिट’ को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि भारत ने विभिन्न स्तरों पर चीन से संवाद की प्रक्रिया स्थापित की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 7:46 AM
an image

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि वह नहीं मानती हैं कि चीन के साथ डोकलाम के मुद्दे पर हुआ गतिरोध दोबारा कायम होगा. सीएनएन-न्यूज18 के ‘राइजिंग इंडिया समिट’ को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि भारत ने विभिन्न स्तरों पर चीन से संवाद की प्रक्रिया स्थापित की है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर कहती हूं कि मैं डोकलाम-2 के बारे में नहीं सोच रही. लेकिन विभिन्न स्तरों पर संवाद जारी है.” सीतारमण ने कहा, ‘‘आपकी स्थापित प्रक्रियाएं हैं. एक स्थायी प्रतिनिधि हैं जिन्होंने करीब 20 अलग-अलग बैठकें की हैं. फिर सीमा पर तैनात जवानों की भी बैठक होती है, फ्लैग अफसरों की बैठक होती है. यह सब होता है और हाल में थलसेना प्रमुख ने भी कहा है कि हमने वार्ता बहाल की है. हम विभिन्न स्तरों पर लगातार संवाद कर रहे हैं.”

यहां चर्चा कर दें कि पिछले साल डोकलाम में भारत और चीन की थलसेना के बीच 73 दिनों तक गतिरोध बना रहा था. दोनों देशों के बीच जटिल वार्ता प्रक्रिया के बाद अगस्त में गतिरोध खत्म हुआ था. रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि विभिन्न स्तरों पर संवाद के बावजूद थ्लसेना को हर पल चौकस रहने की जरूरत है.

Exit mobile version