VIDEO: टोल मांगने पर भड़के भाजपा विधायक, टोलकर्मी को कुछ यूं जड़ने लगे थप्पड़

जयपुर : राजस्थान में बांसवाड़ा जिले की गढ़ी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री जीतमल खांट का एक वीडियो वायरल हो चला है. वीडियो में विधायक जीतमल खांट एक टोलकर्मी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उदयपुर रोड पर बड़लिया के पास स्थित टोल बूथ का बताया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 1:22 PM
an image

जयपुर : राजस्थान में बांसवाड़ा जिले की गढ़ी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री जीतमल खांट का एक वीडियो वायरल हो चला है. वीडियो में विधायक जीतमल खांट एक टोलकर्मी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उदयपुर रोड पर बड़लिया के पास स्थित टोल बूथ का बताया जा रहा है. खबरों की मानें तो अनजाने में टोलकमिर्यों ने विधायक की गाड़ी रुकवा कर टोल मांग लिया था. विधायक जीतमल खांट को ये बात बुरी लगी और उन्होंने केबिन में जाकर टोलकर्मी के थप्पड़ के जड़ दिये. वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. आप भी देखें क्या है वीडियो में….

Exit mobile version