कार्यक्रम में बोले पूर्व डीजीपी, मां को देखकर पता चलता है निर्भया कितनी सुंदर रही होगी

नयी दिल्ली : महिला सशक्तीकरणसे संबंधित एक कार्यक्रम में निर्भया अवार्ड से सम्मानित करने के दौरान कर्नाटक के पूर्व डीजीपी एच.टी सांगलियान ने टिप्पणी करते हुए कह दिया निर्भया की मां के फिजिक को देखकर यह पता चलता है कि निर्भया कितनी सुंदर रही होगी. पूर्व डीजीपी के इस बयान पर बवाल मचा है. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 4:36 PM
an image

नयी दिल्ली : महिला सशक्तीकरणसे संबंधित एक कार्यक्रम में निर्भया अवार्ड से सम्मानित करने के दौरान कर्नाटक के पूर्व डीजीपी एच.टी सांगलियान ने टिप्पणी करते हुए कह दिया निर्भया की मां के फिजिक को देखकर यह पता चलता है कि निर्भया कितनी सुंदर रही होगी. पूर्व डीजीपी के इस बयान पर बवाल मचा है. मामले ने तूल पकड़ा लेकिन पूर्व डीजीपी अपने बयान पर कायम रहे. उन्होंने कहा, इस मुद्दे को बेकार उछाला जा रहा है.

एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान एच.टी संगालियान ने अपने बयान को सही ठहराते हुए इसे दोबारा दोहराते हुए कहा, मैंने सिर्फ इतना कहा कि निर्भया की मां की फिजिक अच्छी है. इससे निर्भया की सुंदरता का पता चलता है. मैंने यह बयान महिलाओं की कोमलता और सुंदरता को बताने के लिए दिया था. मुझे भी अक्सर लोग कहते हैं आप स्लिम और यंग हैं . मैं इस पर खुश रहता हूं. मैं अपने बयान को सीमा के अंदर मानता हूं. इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है.
Exit mobile version