यूपी-बिहार उप चुनाव : भाजपा को हारता देख शिवसेना ने दिया ज्ञान, प्रभु श्रीराम भी आपके खिलाफ

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की किसी पीड़ा पर चुटीली प्रतिक्रिया सबसे पहले उसकी सबसे पुरानी दोस्त शिवसेना देती है. आज जब उत्तरप्रदेश व बिहार उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर, फूलपुर व अररिया लोकसभा सीट पर प्रतिद्वंद्वी सपा-राजद से पिछड़ती दिख रही है तो सबसे त्वरित प्रतिक्रिया शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2018 1:54 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की किसी पीड़ा पर चुटीली प्रतिक्रिया सबसे पहले उसकी सबसे पुरानी दोस्त शिवसेना देती है. आज जब उत्तरप्रदेश व बिहार उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर, फूलपुर व अररिया लोकसभा सीट पर प्रतिद्वंद्वी सपा-राजद से पिछड़ती दिख रही है तो सबसे त्वरित प्रतिक्रिया शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने दी है. संजय राउत ने संसद भवन परसिर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे देने की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव सामने है. राउत ने मोदी-शाह के करिश्मे के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि राजनीति हवा में नहीं होती है और हवा में एक बार हो सकती है बार-बार नहीं.

शिवसेना ने पिछले दिनों 2019 का चुनाव भाजपा से अलग होकर लड़ने कीसंभावना का एलान किया था और वह हमेशा केंद्र व महाराष्ट्र में उसकी नेतृत्व वाली सरकार में हिस्सेदार होते हुए भी उस पर सवाल उठाते रहती है. राजस्थान उपचुनाव की हार पर भी भाजपा पर चुटकी ली थी.

संजय राउत ने आज कहा है कि मैं यह नहीं मानता कि समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के गंठबंधन ने काम किया, मैं मानता हूं कि प्रभु श्री राम की सबसे ज्यादा निंदा करने वाले एसपी के नेता के लिए आपने जिस दिन रेड कारपेट डाला उसी दिन प्रभु श्रीराम भी आपके खिलाफ हो गये. उनका इशारा सपा नेता रहे नरेश अग्रवाल को भाजपा में शामिल करने की ओर था.

Exit mobile version