राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों के नाम पर लगायी मुहर, नामांकन की आखिरी तारीख आज

नयी दिल्ली : राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. इस बीच, कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों के नामों की मंजूरी दे दी है. जिनमें वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर भी शामिल हैं. इसके साथ ही, पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 9:04 AM

नयी दिल्ली : राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. इस बीच, कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों के नामों की मंजूरी दे दी है. जिनमें वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर भी शामिल हैं. इसके साथ ही, पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ेंगे. तृणमूल कांग्रेस पहले ही सिंघवी की उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा कर चुकी है. सिंघवी कुछ बड़े मामलों में तृणमूल की ओर से पैरवी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव : झारखंड से समीर उरांव होंगे भाजपा प्रत्याशी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 पार्टी उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी. सोमवार को नामांकन की अंतिम तारीख है. चुनाव23 मार्च को है. पार्टी ने गुजरात से अमी याज्ञनिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री नारानभाई रतवा, झारखंड से धीरज प्रसाद साहू, मध्यप्रदेश से राजमणि पटेल के नामों को मंजूरी दी है.

पार्टी के बयान के अनुसार, महासचिव ऑस्कर फर्नांडीस और पत्रकार केतकार महाराष्ट्र से नामित किये गये हैं. पार्टी ने कर्नाटक से एल हनुमानथैया, सैयद नासिर हुसैन, जी सी चंद्रशेखर और तेलंगाना से बलराम नाईक को नामित किया है.

Next Article

Exit mobile version