चेन्नई : तमिलनाडु के कोयंबटूर में मंगलवार की देर रात भारतीय जनता पाटी (भाजपा) के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला किये जाने की खबर है. इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हमला किसने किया और किस कारण से किया गया, इसकी भी जानकारी अभी तक नहीं लग सकी है.

जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के कोयंबटूर में भाजपा कार्यालय पर कुछ अज्ञात बदमाश पहुंचे और कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि जिस समय यह हमला किया गया, उस समय कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता नहीं थे.

इसे भी पढ़ें : त्रिपुरा के बाद अब तमिलनाडु में तोड़ी गयी पेरियार की मूर्ति, दो व्यक्ति किये गये गिरफ्तार

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी भी इस हमले को लेकर किसी भी भाजपा कार्यकर्ता ने बयान नहीं दिया है.