नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह उनका बयान नहीं बल्कि उनका अलग अंदाज में दिखना है. दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर वॉल पर तस्वीर शेयर की है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है. वे इस तस्वीर में गिटार थामे एक दम रॉकस्टार लुक अपनाए हुए है.

बताया जा रहा है कि होली के अवसर पर मध्यप्रदेश के इंदौर में बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम से पहले शोभायात्रा भी निकाली गयी, जिसमें कैलाश झूमते-गाते हुए दिखे. यहां चर्चा कर दें कि इस यात्रा में हर बार कैलाश विजयवर्गीय का अनोखा अंदाज लोगों के सामने आता है. वर्ष 2017 में कैलाश पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लुक में नज़र आये थे.

परंपरा के तहत यदि कोई शख्स कैलाश के लुक को शोभायात्रा से पहले बता पाता है तो उसे ईनाम भी दिया जाता है. पिछले 10 साल से ये सिलसिला चला आ रहा है. इस बार भी हर कोई ये जानने को उत्सुक था कि कैलाश इस साल कौन सा अवतार लेंगे.