पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में मतगणना कल

अगरतला/कोहिमा/शिलांग : पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में शनिवार कोकड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी. एक्जिट पोल की मानें, तो इन तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2018 5:33 PM
an image

अगरतला/कोहिमा/शिलांग : पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में शनिवार कोकड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी.

एक्जिट पोल की मानें, तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी. दो एक्जिट पोल में तो यहां तक कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, जहां 25 साल से वाम मोर्चा की सरकार है.

त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गये थे. इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी न किसी कारण से तीनों राज्यों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ.

Exit mobile version