विश्वास की टि्वटर बाज होली, मोदी पर तंज, खुद को कहा आडवाणी

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर भी होली का रंग चढ़ा है. कुमार कई टीवी कार्यक्रम में दिख रहे हैं. होली में जोगिरा का रंग कुमार पर पूरी तरह चढ़ा है. कुमार का टि्टवर भी होली के रंग में रंगा है. एक से बढ़कर एक रंग कुमार के टाइमलाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2018 12:24 PM
an image

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर भी होली का रंग चढ़ा है. कुमार कई टीवी कार्यक्रम में दिख रहे हैं. होली में जोगिरा का रंग कुमार पर पूरी तरह चढ़ा है. कुमार का टि्टवर भी होली के रंग में रंगा है. एक से बढ़कर एक रंग कुमार के टाइमलाइन पर है. इसमें कुमार खुद पर भी कटाक्ष कर रहे हैं तो अपने साथ- साथ लपेटे में ले लिया है नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं को. आनंद लीजिए कुमार की कुछ लाइनों का…

रक्षा और विदेश संभालें है भारत की नार, ठाकुर राजनाथ बेचारे देख रहे घर-बार जोगीरा सारा रारारा…!!!

हम से पूछो कैसे करते अपने सत्यानाश, भरी जवानी में अडवाणी होने का अहसास जोगीरा सारा रारारा…!!!

बैंक लूट कर नीरव भागा टीवी है हलकान राहुल बाबा पूछ रहे हैं चुप क्यों हो परधान जोगीरा सारा रारारा…!!!

अबके वाले ढेर बोलते पिछले वाले मौन
वे लुटवाते 2G कोयला ये लुटवाते लौन
जोगीरा सारा रारारा…!!!
Exit mobile version