वरिष्ठ पत्रकार व नेशनल हेराल्ड के संपादक नीलाभ मिश्रा का निधन

नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा का निधन हो गया. वे वर्तमान में कांग्रेस के मुख पत्र नेशनल हेराल्ड के प्रधान संपादक थे. इससे पहले वे हिंदी पत्रिका आउटलुक के संपादक थे. वे जन अधिकार की पत्रकारिता के पक्षधर माने जाते थे. नीलाभ मिश्राने चेन्नई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 9:49 AM
an image

नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा का निधन हो गया. वे वर्तमान में कांग्रेस के मुख पत्र नेशनल हेराल्ड के प्रधान संपादक थे. इससे पहले वे हिंदी पत्रिका आउटलुक के संपादक थे. वे जन अधिकार की पत्रकारिता के पक्षधर माने जाते थे. नीलाभ मिश्राने चेन्नई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

नीलाभ मिश्रा35 साल से पत्रकारिता कर रहे थे और राजनीतिक विषयों के गहरे जानकार थे. उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार व रिश्ते के उनके भाई अरविंद मोहन ने शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि वे किताबें पढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे. नीलाभ मिश्रा ने हिंदी दैनिक नवभारत टाइम्स में भी काम किया था.

उन्होंने दस फरवरी को अंतिम ट्वीट किया था.

Exit mobile version