नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए करीब 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पहली बार अपना बयान दिया है. नयी दिल्ली में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि फोटोग्राफ्स (पीएम मोदी के साथ नीरव मोदी की दावोस की तस्वीर) यह साबित नहीं कर रहा.

उन्होंने कहा कि मान लीजिये आप मेरे साथ बैठे हैं आैर आप में से कोर्इ एक अपराध कर देता है, तो इसके लिए आप मुझे जिम्मेदार मानेंगे? उन्होंने अपने बयान में कहा कि नीरव मोदी के मामले में केंद्र सरकार काफी गंभीर है आैर उसने इस मामले के उजागर होने के साथ ही करीब 5000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है.

इसे भी पढ़ेंः नीरव मोदी मामले में 23 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पंजाब नेशनल बैंक के अंदर नहीं था तालमेल

गौरतलब है कि देश में जब से पीएनबी घोटाला सामने आया है, तभी से कांग्रेस समेत विपक्ष के नेताओं ने सबसे ज़्यादा दावोस में खिंचवाई गयी तस्वीर का इस्तेमाल कर पीएम मोदी और भाजपा पर हमला किया है. विपक्ष सरकार, भाजपा आैर पीएम मोदी पर यह कह कर राजनीतिक प्रहार कर रहा है कि भाजपा के नीरव मोदी के साथ अच्छे संबंध थे. इसीलिए भाजपा ने उसे देश से भगाने में सहायता की है.