नयी दिल्ली :
आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने सुंजवान आर्मी कैंप और कर्ण नगर आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. अब से कुछ देर पहले आयी खबर में संगठन ने यह दावा किया है कि इन दोनों हमले में उसका हाथ है.

गौरतलब है कि शनिवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर लाइट इंफैंट्री की 36 ब्रिगेड के शिविर पर हमला कर दिया था. इस हमले में पांच जवान शहीद हुए थे, वहीं चार आतंकियों को भी मार गिराया गया था. वहीं आज सुबह श्रीनगर के कर्ण नगर इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने के इरादे से आये आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. कर्ण नगर इलाके में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर आज सुबह आतंकवादी हमले का प्रयास विफल किये जाने के बाद से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.