नयी दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिमों के हक में एक कानून बनाये जाने की वकालत की है. उन्होंने मोदी सरकार से मांग की है कि भारतीय मुस्लिम को पाकिस्तान कहने पर तीन की सजा दिये जाने का कानून बनाया जाए. मंगलवार को एमआईएम चीफ ने मांग की कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर बिल लाये.

औवेसी की इस मांग पर भाजपा सांसद विनय कटियार ने कहा कि एक ऐसा विधेयक होना चाहिए जिसमें वंदे मातरम का अपमान करने वाले के लिए सजा का प्रावधान हो, जो लोग पाकिस्तान का झंडा फहराता पाया जाए उसको सजा दी जाए. उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान को इस देश में रहना ही नहीं चाहिए. उन्होंने जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा करवा दिया तो इस देश में रहने की क्या आवश्यकता है? उनको अलग भू-भाग दे दिया गया. बांग्लादेश या पाकिस्तान जाएं यहां क्या काम है?

तीन तलाक पर अपनी बात रख रहे थे ओवैसी, तभी उनकी ओर उछला जूता और…

क्या कहा औवेसी ने
लोकसभा में औवेसी ने कहा, कि ऐसा कानून बनाया जाए जिसमें किसी भी हिंदुस्तानी मुस्लिम को पाकिस्तानी कहने पर तीन साल की सजा का प्रावधान हो. लेकिन केंद्र में भाजपा की सरकार ऐसा बिल नहीं लाएगी. आगे हैदराबाद सांसद ने कहा कि भारत में जो मुस्लिम रहते हैं उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना की दो राष्ट्र वाली थ्योरी को पूरी तरह नकारा है, दुर्भाग्य यह है कि आज भी हिंदुस्तानी मुस्लिम को बाहरी समझा जाता है.

संगीन के साये में ‘पद्मावत’, ओवैसी ने कहा – मोदी का 56 इंच का सीना केवल मुस्लिमों के लिए

खट्टर पर निशाना
यहां चर्चा कर दें कि ओवैसी ने पिछले दिनों हरियाणा में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा था.