जेटली ने पेश किया आम बजट, तो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #पकौड़ा_बजट

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को 2018-19 का आम बजट लोकसभा में पेश किया. जेटली ने चुनाव से पहले भाजपा नीत राजग सरकार के अपने अंतिम पूर्ण बजट में आज एक तरफ खेतीबाड़ी, ग्रामीण बुनियादी ढांचे, सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए खजाना खोल कर आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 3:45 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को 2018-19 का आम बजट लोकसभा में पेश किया. जेटली ने चुनाव से पहले भाजपा नीत राजग सरकार के अपने अंतिम पूर्ण बजट में आज एक तरफ खेतीबाड़ी, ग्रामीण बुनियादी ढांचे, सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए खजाना खोल कर आम लोगों को लुभाने का प्रयास किया वहीं, वेतन भोगी लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को कर और निवेश में राहत देने की भी घोषणाएं की.

वित्त मंत्री ने हालांकि आयकर दरों और स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया पर वेतनभोगियों के लिए 40,000 रुपये वार्षिक की मानक कटौती की जरुर घोषणा की. इससे इस वर्ग के करदाताओं को कुल मिलाकर 8,000 करोड़ रुपये का फायदा होने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें…जानें… Union Budget 2018 की Best 20 बड़ी बातें

इधर जेटली ने जैसे ही लोकसभा में आम बजट पेश किया और सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया तेजी से आने लगी. कई लोगों ने बजट को शानदार बताया, तो कई लोगों ने बजट पर निराशा वक्‍त की. इधर बजट पेश होने के साथ ही ट्विटर पर #पकौड़ा_बजट भी ट्रेंड करने लगा.

इसे भी पढ़ें…Budget2018 LIVE : गांव, गरीब और किसान पर रहा जेटली का फोकस, जानें बजट 2018-19 की खास बातें

इस टैग के साथ लोगों ने अपनी निराशा व्‍यक्त की और केंद्र सरकार व जेटली के मौजूदा बजट की आलोचना करने लगे. ट्रोलरों ने इस टैग के साथ जेटली और मोदी सरकार के 2018-19 बजट पर मजाकिया ट्वीट किया.

इसे भी पढ़ें…बजट 2018-19 : महिलाओं का सजना हुआ महंगा, जानें कौन सी चीज हुई सस्ती

एक ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट किया, ‘अमीर किसानों की आमदनी 2022 में बढ़ेगी.गरीब सांसदों की तनख्वाह हर 5 साल में बढ़ेगी’. एक अन्‍य यूजर्स ने ट्वीट किया, ‘4 साल में एक भी नए मेडिकल कॉलेज नही बनाए अब 1 साल में 180 कॉलेज बनाएंगे’. एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ‘नया मोबाइल और नई बाइक लेनी थी महंगा कर दिए हैं कइसे लें.टैक्स मा भी छूट नाहीं. वो नमो चाय वाले कहे रहे मीडिया हाउस के बाहर पकौड़ा बेचो 250 रुपिया कमाओ टैक्स का कोई झंझट नाहीं. चाय-पकोड़ों के सपनो का बजट’.

Next Article

Exit mobile version