नयी दिल्ली : भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली के लिए गुरुवार का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है. सुबह से ही उनकी व्यस्त दिनचर्या की शुरुआत हो गयी. संसद में वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश करने से पहले वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले.
परंपरा के अनुरूप देश के प्रथम नागरिक से मुलाकात करने के बाद वित्त मंत्री संसद भवन पहुंचे. यहां थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. इसके बाद वह 11 बजे संसद में देश का आम बजट पेश करेंगे.
दोपहर 2 बजे वित्त मंत्री अरुण जेटली मीडिया को इंटरव्यू देंगे, जिसमें वह बजट की खूबियों और उसकी बारीकियों के बारे में बतायेंगे. शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें बजट से संबंधित पत्रकारों से सवालों का जवाब देंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद 4:30 बजे इकॉनोमिक एडवाइजरी काउंसिल के साथ विचार-विमर्श करेंगे. शाम 7 बजे #AskYourFM Talkathon में लोगों के सवालों के जवाब देंगे.