नयी दिल्‍ली : भारत सहित विश्व के कई देशों में आज चंद्र ग्रहण देखा जा रहा है. जिसमें एशिया, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व उत्तरी अमेरिका के देश शामिल हैं. साल का यह पहला चंद्र ग्रहण है.

माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को लगने वाल यह पूर्ण चंद्रग्रहण भारतीय समय के अनुसार शाम सवा पांच से पौने नौ के मध्य इसका स्पर्श 5:18 शाम को और मध्य शाम के 7 बजे वहीं मोक्ष 8 बजकर 42 बजे होगा.

इस ग्रहण का स्पर्श पुष्य नक्षत्र में होगा जो श्लेषा नक्षत्र में समाप्त होगा. इधर चंद्रग्रहण की पहली तसवीर हंगरी, बुडापेस्ट से 109 किलोमीटर उत्तर पूर्व सलोग्चरंजन से आयी है. तसवीर में चंद्रमा का रंग अनोखा दिख रहा है.

* विशेष संयोगों से युक्त है यह चंद्रग्रहण
यह चंद्रग्रहण अनोखा है. पूर्ण चंद्रग्रहण आसमान में दिखायी देगा, जिसमें चांद हल्का नारंगी रंग में नजर आएगा. यह दुर्लभ दृश्य है और अपने आप में अनोखा होगा. मौसम विभाग के अनुसार रात में चंद्रमा सामान्य दिनों से 14 प्रतिशत बड़ा नजर आएगा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार भी होगा.
ज्योतिषियों के अनुसार यह चंद्रग्रहण विशेष संयोगों से युक्त है. इस ग्रहण का स्पर्श पुष्य नक्षत्र में रहेगा होगा जो अश्लेषा नक्षत्र में समाप्त होगा. इस प्रकार पुष्य और अश्लेषा दोनों नक्षत्र के जातकों के साथ ही कर्क राशि वाले को प्रभावित करेगा.

इसे भी पढ़ें…