नयी दिल्‍ली : इंदौर में एक नकाबपोश ने हाइटेक तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया है. नकाबपोश ने ATM से पैसे निकालने गये एक जोड़े से भारी रकम लूट ली. इस हाइटेक लूटकांड का वीडियो फुटेज सामने आया है. हालांकि घटना बुधवार की नहीं है, बल्कि 24 जनवरी की है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार नकाबपोश ने रविवार रात 8:30 PM पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया.

न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार इंदौर स्थित ATM पंजाब नेशनल बैंक का है. वीडियो फुटेज में जो दिख रहा है उसके अनुसार, एक व्‍यक्ति ATM से पैसे निकाल रहा है और नकाबपोश अपराधी उस व्‍यक्ति के बच्‍चे पर गन ताने हुए है. एक बार पैसे लूट लेने के बाद भी अपराधी ने उस व्‍यक्ति से और पैसे निकालने के लिए कह रहा है. विरोध करने पर नकाबपोश बच्‍चे पर गन तान देता है. भयभीत व्‍यक्ति उसके बाद ATM से पैसे निकालकर उस नकाबपोश को दे देता है.