गणतंत्र दिवस पर ‘सीमा भवानी” के अद्भुत करतबों ने लोगों में भरा रोमांच
नयी दिल्ली : देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर शुक्रवार को देश की बेटियों ने दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. सीमा सुरक्षाबल के मोटरसाइकिल सवार दल ‘सीमा भवानी’ ने आसियान के 10 देशों के नेताओं एवं शासनाध्यक्षों की मौजूदगी में अपने साहसिक करतब दिखाये. दल का नेतृत्व सब […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2018_1largeimg26_Jan_2018_170629934.jpg)
नयी दिल्ली : देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर शुक्रवार को देश की बेटियों ने दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. सीमा सुरक्षाबल के मोटरसाइकिल सवार दल ‘सीमा भवानी’ ने आसियान के 10 देशों के नेताओं एवं शासनाध्यक्षों की मौजूदगी में अपने साहसिक करतब दिखाये. दल का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर स्टेंजीन नोरयांग ने किया.
इन रोमांचक प्रदर्शनों की श्रृंखला में सीमा सुरक्षाबल की 106 महिला कर्मियों ने 26 मोटर साइकिलों पर करतब दिखाये. उनके करतबों ने परेड देखने पहुंचे बच्चों-बूढ़ों सभी में रोमांच भर दिया. अपने माता-पिता के साथ पहली बार परेड देखने पहुंचे 10 वर्षीय अर्णव ने कहा, ‘मुझे मोटरसाइकिल वाले करतब बहुत पसंद आये. मैंने ऐसे करतब पहले टीवी पर देखे थे लेकिन यहां देखकर अधिक मजा आया.’
गुड़गांव से आये 65 वर्षीय सी बी जाजू ने भी महिलाओं के साहस की सराहना करते हुए कहा, ‘आज जब महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, ऐसे में महिलाकर्मियों द्वारा दिखाया गया यह साहसिक प्रदर्शन एक अच्छा उदाहरण पेश करेगा.’
सीमा सुरक्षाबल की मोटरसाइकिल सवार टीम सीमा भवानी मोटर ट्रांसपोर्ट सेंटर स्कूल की स्थापना ‘बीएएसएफ अकादमी टेकनपुर’ में 20 अक्तूबर 2016 को की गयी थी. ‘सीमा भवानी’ का यह बल ‘बीएसएफ अकादमी टेकनपुर’ के स्वर्ण जयंती समारोह तथा नयी दिल्ली में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर भी अपने साहसिक करतब दिखा चुका है.