जम्मू/नयी दिल्ली : बीएसएफ के जवानों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से बिना उकसावे की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ ‘सटीक’ जवाबी कार्रवाई करते हुए पिछले चार दिनों में बीएसएफ ने मोर्टार के 9000 से ज्यादा गोले दागे. इस दौरान कई जगहों पर दुश्मन की चौकियों और पाकिस्तानी रेंजर्स के तेल डिपो को तबाह किया गया.

पाकिस्तान की नापाक हरकत : दूध आपूर्ति करने वाले गुज्जरों की बस्ती को किया तबाह

बीएसएफ और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जम्मू से लगी 190 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा का इलाका ‘बेहद तनावपूर्ण’ है, क्योंकि पाकिस्तान रविवार की शाम से ही इस समूचे इलाके में भारी फायरिंग कर रहा है. इससे पहले, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे. इसमें जम्मू के कांचक इलाके में एक नागरिक की मौत हो गयी और दो घायल हो गये.