जस्टिस लोया की मौत के मामले में आया नया मोड़, बेटे ने कहा- पिता की मौत पर अब नहीं है संदेह
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा शुक्रवार को आयोजित किये गये प्रेस वार्ता के दो दिन बाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जस्टिस बीएस लोया की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. रविवार को दिवंगत सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जस्टिस लोया के बेटे अनुज लोया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस […]
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा शुक्रवार को आयोजित किये गये प्रेस वार्ता के दो दिन बाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जस्टिस बीएस लोया की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. रविवार को दिवंगत सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जस्टिस लोया के बेटे अनुज लोया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके पिता की मौत संदिग्ध नहीं थी.
इसे भी पढ़ें : भारत की न्यायपालिका में विवाद की वजह सोहराबुद्दीन केस से जुड़े जज बीएच लोया की मौत का केस क्या है?
उन्होंने कहा कि उनके पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है. हम पहले से ही बेहद दुखी हैं. बीते कुछ दिनों से ये परेशानी और बढ़ गयी है. कृपया हमें परेशान न करें.
अनुज ने कहा कि जिस समय मेरे पिता की मौत हुई थी, मैं 17 साल का था. वह वक्त पूरे परिवार के लिए बेहद तकलीफदेह था. मेरे पिता की मौत संदिग्ध नहीं थी. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी. इस मामले की जांच का फैसला हम नहीं करेंगे. हमें किसी पर शक नहीं है.
अनुज के साथ बैठे उनके परिवार के वकील अमित नाइक ने कहा कि जस्टिस लोया की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस पर कोई विवाद न करे. जस्टिस लोया के परिवार के पारिवारिक मित्र रिटायर्ड जज केबी काटके ने कहा कि अनुज के दादा लातूर के एक गांव में रहते हैं, जिन्हें सवाल पूछ-पूछकर बार-बार सताया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि परिवार में किसी को भी कोई शिकायत नहीं है, लेकिन बार-बार सवाल पूछकर सताया जा रहा है. परिवार को कोई भी शक नहीं है.