कर्नाटक में 10 फरवरी से पहले चरण के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू करेंगे. पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में होना संभावित हैं. चुनाव आयोग ने 225 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव की तारीख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 9:33 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू करेंगे. पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में होना संभावित हैं. चुनाव आयोग ने 225 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की है. परमेश्वर राहुल गांधी द्वारा पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने और कर्नाटक चुनाव से पहले वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए बुलायी गयी बैठक में भाग लेने के लिए यहां आये हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : कर्नाटक देश का सबसे भ्रष्ट राज्य, नीति आयोग के सर्वेक्षण में हुआ खुलासा

परमेश्वर ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि राहुलजी चुनाव अभियान के पहले चरण के लिए 10-12 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल बेंगलूरू से अपने कर्नाटक दौरे की शुरूआत करेंगे और वह राज्य के अन्य हिस्सों में भी जायेंगे. उनके तीन दिन के दौरे के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय किये गये हैं. राहुलजी किसानों, बुद्धिजीवियों और छात्रों एवं अन्य को संबोधित करेंगे.

परमेश्वर की बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राज्य कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एसआर पाटिल एवं दिनेश गुंडु राव तथा राज्य के प्रभारी के सी वेणुगोपाल उपस्थित थे. इसके अलावा, राज्य के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, के रहमान खान, के एच मुन्नियप्पा, आस्कर फर्नांडिस एवं वीरप्पा मोइली भी मौजूद थे. पंजाब एवं कर्नाटक दो ही ऐसे बड़े राज्य हैं, जहां वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है.

Next Article

Exit mobile version