पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के दिल्ली व चेन्नई ठिकानों पर छापे

नयी दिल्ली/चेन्नई : पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के दिल्ली व चेन्नई स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने आज छापामारी की है. यह छापेमारी आइएनएक्स मीडिया केस में की गयी है जिसमें कार्ति चिदंबरम की भूमिका संदिग्ध है. छापे की प्रक्रिया जारी है. दिल्ली में कार्ति चिदंबरम के जंगपुरा स्थित आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 10:40 AM
an image

नयी दिल्ली/चेन्नई : पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के दिल्ली व चेन्नई स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने आज छापामारी की है. यह छापेमारी आइएनएक्स मीडिया केस में की गयी है जिसमें कार्ति चिदंबरम की भूमिका संदिग्ध है. छापे की प्रक्रिया जारी है. दिल्ली में कार्ति चिदंबरम के जंगपुरा स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापामारी की. छापामारी के दौरान ही पी चिदंबरम मीडिया के सामने आये और उन्होंने कहा कि इडी को इस छापे में कुछ नहीं मिला.

सरकारी सूत्रों ने बताया है कि छापमारी शनिवार तड़के शुरू हुई. इससे पहले एक दिसंबर 2017 को भी कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर जांच एजेंसियों ने छापे मारे थे.

एयरसेल-मैक्सिस केस का भी है मामला

ज्ञात को सुप्रीम कोर्ट में भी एयरसेल-मैक्सिस विवाद मामले की सुनवाई हो रही है. यह मामला टू जी स्प्रेक्ट्रम केस से जुड़ा है. कार्ति चिदंबरम ने इस मामले में इडी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी है. सितंबर 2017 में इडी ने कार्ति चिदंबरम की संपत्ति भी दर्ज की थी.

इडी को अपनी जांच में यह पता चला है कि कार्ति व पी चिदंबरम की भतीजी को मैक्सिस कंपनी से दो लाख डॉलर मिले थे. केंद्रीय जांच एजेंसियों एयरसेल-मैक्सिस सौदे में पी चिदंबरम की भूमिका की जांच कर रही हैं.

मलेशिया की कंपनी मैक्सिस द्वारा एयरेसल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने को लेकर पी चिदंबरम द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप है.

कार्ति चिदंबरम के ‘हमें खुशी है, आप सुनवाई कर रहे हैं’ कहते ही सुप्रीम कोर्ट ने लगायी कड़ी फटकार

Exit mobile version