श्रीनगर : आतंकियों को लेकर जम्मू-कश्‍मीर के पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कश्मीर में जो मिलिटेंट मरते हैं, वे शहीद हैं. वे हमारे भाई हैं और कुछ तो नाबालिग हैं जिन्हें यह भी नहीं पता के क्या कर रहे हैं.

एजाज ने कहा कि हमें मिलिटेंट्स के मारे जाने पर जश्न नहीं मनाना चाहिए. यह हमारी सामूहिक असफलता है. सुरक्षाबलों के शहीद होने पर भी हमें दुख होता है. हमें जवानों और मिलिटेंट्स के माता-पिता से संवेदना रखनी चाहिए.

गौर हो कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था. अमरनाथ यात्रियों पर हमले को लेकर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था जो पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर का ड्राइवर था.