पंजाब : कर्ज से परेशान शहीद उधम सिंह के किसान पोते ने की आत्महत्या

चंडीगढ़ : देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देने वाले शहीद के परिजन आज भी बदहाली की जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर हैं. इसका ताजा उदाहरण पंजाब से मिल रहा है. कर्ज से परेशान शहीद उधम सिंह के पोते ने आत्महत्या कर ली है. खबर है कि राज्‍य में नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 10:22 PM

चंडीगढ़ : देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देने वाले शहीद के परिजन आज भी बदहाली की जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर हैं. इसका ताजा उदाहरण पंजाब से मिल रहा है. कर्ज से परेशान शहीद उधम सिंह के पोते ने आत्महत्या कर ली है.

खबर है कि राज्‍य में नौ महीने इंतजार के बाद सोमवार को कर्ज माफी स्कीम की शुरुआत की गयी, लेकिन सूची में अपना नाम न पाकर शहीद उधम सिंह के पोते किसान गुरदेव सिंह ने सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

जानकारी के अनुसार फरीदकोट जिले के चाहल गांव के किसान गुरदेव सिंह पर बीस लाख रुपये का कर्ज था. कर्ज चुकाने की हालत में न होने के कारण उन्होंने सरकार से उम्मीद की थी कि कर्ज माफी की सूची में उनका भी नाम शामिल होगा, लेकिन उन्‍हें निराशा हाथ लगी.

Next Article

Exit mobile version