संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से, एक फरवरी को पेश होगा आम बजट

नयी दिल्ली : संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से प्रारंभ होगा और 2018-2019 का केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जायेगा. संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने शुक्रवार को इसकी अनुशंसा की. संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 10:21 PM
an image

नयी दिल्ली : संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से प्रारंभ होगा और 2018-2019 का केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जायेगा. संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने शुक्रवार को इसकी अनुशंसा की.

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जायेगा. कुमार ने बताया कि बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा. इसके बाद दूसरा चरण पांच मार्च से छह अप्रैल तक चलेगा.

संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में संसद के बजट सत्र की तारीखों के बारे में सिफारिश की गयी. इसे राष्ट्रपति को भेजा जायेगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस समिति के अध्यक्ष हैं. सत्र के बीच में अवकाश इसलिए रखा जाता है ताकि विभागों से संबद्ध स्थायी समितियां अपने मंत्रालयों से जुड़े बजट प्रस्तावों को मंजूरी दे सकें. संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया.

Exit mobile version