कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में बहरीन की पहली यात्रा करेंगे राहुल गांधी, एनआरआइ समुदाय को करेंगे संबोधित

नयीदिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह बहरीन के दौरे पर जाएंगे, जहां वह एनआरआइ समुदाय को संबोधित करेंगे और उनका बहरीन के प्रधानमंत्री से भी मिलने की संभावना है. कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने के बाद उनकी यह पहली विदेशी यात्रा होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, गांधी बहरीन राजघराने के राजकीय अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 1:16 PM
an image

नयीदिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह बहरीन के दौरे पर जाएंगे, जहां वह एनआरआइ समुदाय को संबोधित करेंगे और उनका बहरीन के प्रधानमंत्री से भी मिलने की संभावना है.

कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने के बाद उनकी यह पहली विदेशी यात्रा होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, गांधी बहरीन राजघराने के राजकीय अतिथि होंगे और वह वहां बसे एनआरआइ सदस्यों को आठ जनवरी को संबोधित करेंगे. उनके नौ जनवरी तक वापस देश लौटने की संभावना है. राहुल को वहां बसे प्रवासी भारतीयों ने ही आमंत्रित किया है.

सूत्रों ने कहा कि गांधी के बहरीन के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा तथा शाही परिवार के सदस्यों से मिलने की संभावना है.

Exit mobile version