‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
बेंगलुरू : एक बार फिर यहां नववर्ष के कार्यक्रम में महिलाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ, उसने शहर और इंसानियत को शर्मसार किया. घटना 31 दिसंबर के रात की है, जब नये साल के जश्न में शामिल महिलाओं के साथ बदसलूकी की गयी. लोगों की भीड़ शहर के ब्रिगेड रोड पर जमा थी, लोग नये साल का स्वागत करने के लिए उत्साह में थे, तभी कुछ लोगों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी शुरू कर दी, यहां तक कि उनके कपड़े तक उतारने तक तक की कोशिश की गयी.
एक पीड़ित महिला के पति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे ही नये साल के स्वागत के लिए काउंटडाउन शुरू हुआ, भीड़ बेकाबू हो गयी और उन्होंने महिलाओं के कपड़े तक उतारने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी के साथ भी बहुत बुरा व्यवहार हुआ, इस संबंध में मैं प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा तभी पुलिस को बताऊंगा.
कई महिलाओं के कपड़े फाड़ दिये गये. गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी जगह पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ था. इसी वजह से यहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था, लेकिन किसी के भी खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था.