नयी दिल्ली :
आज सरकार लोकसभा में ‘ट्रिपल तलाक’ बिल पेश करने वाली है इससे पहले भाजपा नेता और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल पर सभी से समर्थन मांगा है, ताकि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हो सके और वे एक सम्मानित जीवन जी सकें.

आज लोकसभा में पेश होगा ‘ट्रिपल तलाक’ विधेयक

लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि हमें इस बिल का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार यह बात भी तो स्पष्ट करे कि ट्रिपल तलाक देना अगर अपराध होगा तो इसका फायदा महिलाओं को कैसे मिलेगा.अगर किसी व्यक्ति को ‘ट्रिपल तलाक’ देने के लिए जेल की सजा होती है, तो सरकार यह भी बताये कि वह कैसे अपने परिवार का पालन-पोषण करेगा.

वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी भी इस बिल के खिलाफ खड़े हैं. उन्होंने आज सुबह लोकसभा में एक नोटिस दिया है, जिसमें उन्होंने ‘ट्रिपल तलाक’ को आज सदन में पेश करने का विरोध किया है.