दक्षिण अफ्रीका में जीता कश्मीरी नाश्ता

जोहानिसबर्ग : भारतीयों के पंसदीदा नाश्ते समोसे ने विदेश में भी लोगों के दिलों में जगह बना ली है. चॉकलेट, काजू और अन्य विदेशी खानपान की चीजों को पीछे छोड कश्मीरी चिली चिकन से भरे समोसे ने दक्षिण अफ्रीका की एक प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. इस प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 10:23 AM

जोहानिसबर्ग : भारतीयों के पंसदीदा नाश्ते समोसे ने विदेश में भी लोगों के दिलों में जगह बना ली है. चॉकलेट, काजू और अन्य विदेशी खानपान की चीजों को पीछे छोड कश्मीरी चिली चिकन से भरे समोसे ने दक्षिण अफ्रीका की एक प्रतियोगिता में जीत हासिल की है.

इस प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के लिए सबसे बडे राष्ट्रीय समाचार-पत्र ने किया था. सलमा अग्जी ने यह प्रतियोगिता जीती है. प्रतियोगिता में समोसे की विधि उनकी बेटी ने भेजी थी. समाचारपत्र ने अग्जी के हवाले से कहा, मुझे खाना पकाना पसंद है और मैं हमेशा खाना बनाने की विधि में कुछ बदलाव कर कुछ नया करने में विश्वास करती हूं.

Next Article

Exit mobile version