छात्र राजनीति से मुख्यमंत्री तक का सफर, जानिये कौन हैं हिमाचल के नये सीएम जयराम ठाकुर ?

शिमला : हिमाचल प्रदेश की कमान जयराम ठाकुर के हाथ में दे दी गयी. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री मौजूद थे. जयराम ठाकुर का सफर आसास नहीं रहा है एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखने वाले जयराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 12:33 PM

शिमला : हिमाचल प्रदेश की कमान जयराम ठाकुर के हाथ में दे दी गयी. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री मौजूद थे. जयराम ठाकुर का सफर आसास नहीं रहा है एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखने वाले जयराम छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े हैं.

जयराम ठाकुर ने साल 1993 में 28 वर्ष की उम्र में पहली बार चाचिओट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें 800 वोटों के अंतर से हार मिली. इस हार के बाद भी वह लगातार संगठन में बने रहे काम करते रहे. इसी सीट साल 1998 में ठाकुर ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर ली.

2110 के बाद से यह चाचिओट को अपना गढ़ बना लिया और यहां से लगातार जीतते रहे. साल 2007 में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष रहते उन्होंने चुनाव लड़ा. 2010 से 2012 तक धूमल सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री के रुप में काम करते रहे.
इस बार विधानसभा में धूमल की हार ने जयराम के लिए मुख्यमंत्री पद की दावेदारी का रास्ता खोल दिया. जयराम हिमाचल प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में मंडी जिले की 10 सीटों में से 9 पर जीत हासिल की है. 6 जनवरी 1965 में मंडी जिले में एक किसान परिवार में जयराम का जन्म हुआ था. पिता का जेठूराम ठाकुर और मां डॉ. साधना ठाकुर है.

Next Article

Exit mobile version