केजरीवाल को न्योता नहीं मिलने से ”आप” नाराज, वापस मांगे पैसे
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन और स्वचालित मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया. केजरीवाल को न्योता नहीं दिये जाने से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिल्ली […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन और स्वचालित मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया. केजरीवाल को न्योता नहीं दिये जाने से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिल्ली सरकार की ओर से दिया गया 50 फीसदी हिस्सा वापस मांगा है.
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह केजरीवाल के प्रति केंद्र के व्यक्तिगत ईर्ष्या का भाव जाहिर करता है. उन्होंने इसे घटिया सोच करार दिया. संजय सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी फरीदबाद कॉरिडोर के उद्घाटन के समय ठीक ऐसा ही हुआ था.
ये भी पढ़ें… 16वें साल में 350 किलोमीटर की हो जायेगी दिल्ली मेट्रो, बिना ड्राइवर के भी दौड़ेगी रेल
संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका यह मतलब है कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री से बहुत ज्यादा नफरत करती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके साथ बैठना और खड़ा होना भी पंसद नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें… आज PM मोदी करेंगे दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन का उद्घाटन, केजरीवाल को निमंत्रण नहीं
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नयी बनी दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाईन का उद्घाटन करेंगे. यह नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से दक्षिण दिल्ली के कालिकाजी मंदिर को जोड़ती है. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अरविंद केजरीवाल के ऑफिस को किसी तरह का न्यौता नहीं भेजा गया है.