93 के हुए भारतीय राजनीति के अटल, बधाई देने मोदी-शाह-राजनाथ पहुंचे वाजपेयी के आवास

नयी दिल्ली : भारतीय राजनीति के एक दौर में सबसे बड़ा चेहरा रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर आज दिग्गज भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा है. आज जीवन के 93 वर्ष पूरे करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को बधाई देने के लिए दिल्ली के छह कृष्ण मेनन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 12:25 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय राजनीति के एक दौर में सबसे बड़ा चेहरा रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर आज दिग्गज भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा है. आज जीवन के 93 वर्ष पूरे करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को बधाई देने के लिए दिल्ली के छह कृष्ण मेनन मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेता पहुंचे. इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के लोग उनके आवास पर मौजूद हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं. जनसंघ का रूपांतरण जब भारतीय जनता पार्टी के रूप में 1980 में हुआ, तो अटलजी उसके पहले अध्यक्ष बनाये गये थे. अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले गैर कांग्रेसी पीएम भी रहे. यानी उनसे पहले कांग्रेस से बाहर के भी जो लोग प्रधानमंत्री बने, उनकी पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही थी.

भारतीय जनता पार्टी अटलजी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. अटलजी देश के तीन बार प्रधानमंत्री बने और उनके नेतृत्व में ही देश में पोखरण परमाणु परीक्षण किया था, जिसे भारत के सामर्थ्य व साहस का अहसास पूरी दुनिया को हुआ.

Exit mobile version