राज्यसभा में भाजपा सदस्यों में दिखी जीत की खुशी, एक-दूसरे को दी बधाई

नयीदिल्ली: राज्यसभा में आज गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों का प्रभाव दिखा. शुरुआती रुझान में भाजपा को मिली बढ़त से इसके सदस्यों के चेहरों पर खुशी के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे तथा गुजरात के पार्टी सदस्यों को अन्य सदस्य विशेष तौर पर बधाई दे रहे थे. सदन की बैठक शुरू होने से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 2:52 PM
an image

नयीदिल्ली: राज्यसभा में आज गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों का प्रभाव दिखा. शुरुआती रुझान में भाजपा को मिली बढ़त से इसके सदस्यों के चेहरों पर खुशी के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे तथा गुजरात के पार्टी सदस्यों को अन्य सदस्य विशेष तौर पर बधाई दे रहे थे.

सदन की बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस के सदस्य सामान्य मुद्रा में ही नजर आ रहे थे. कुछ सदस्य आपस में बातचीत करते भी दिखे. सदन में आज न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये थे और न ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह. लेकिन सुबह बैठक शुरू होने पर सदन के नेता एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली कुछ देर जरूर बैठे.

भाजपा के कुछ सदस्यों ने उनके पास जा कर बात की. जेटली ही गुजरात चुनाव में पार्टी के प्रभारी थे. कांग्रेस सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी टिप्पणी को लेकर आज पहले शून्यकाल और फिर प्रश्नकाल में जम कर हंगामा किया.

कांग्रेस सदस्य इसे सदन के सदस्य मनमोहन सिंह के विशेषाधिकार से जुड़ा मामला बता रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी से माफी कर रहे थे. हंगामे के कारण बैठक शून्यकाल में करीब 15 मिनट और प्रश्नकाल में महज पांच मिनट चली.

शून्यकाल में बैठक जहां दोपहर बारह बजे तक स्थगित की गयी, वहीं प्रश्नकाल में सभापति एम वेंकैया नायडू ने बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया. इस दौरान भाजपा के सदस्यों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट तौर पर झलक रही.

कई पार्टी सदस्यों ने उच्च सदन में गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा सदस्यों को जाकर बधाई दी और हाथ मिला कर उनका अभिवादन किया.

Exit mobile version