गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे राहुल गांधी पाव भाजी के ठेले पर पहुंचे, चखा स्वाद, देखें वीडियो

अहमदाबाद : गुजरात चुनाव में अपनी पूरी ऊर्जा लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोगों से जुड़ने के लिए शुरू से ही कुछ न कुछ नया करते आये हैं. इसी क्रम में वे आज एक पॉव भाजी के ठेले पर पहुंच गये. चुनाव प्रचार के दौरान तारापुर में राहुल गांधी एक भाव भाजी के ठेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 6:27 PM
an image

अहमदाबाद : गुजरात चुनाव में अपनी पूरी ऊर्जा लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोगों से जुड़ने के लिए शुरू से ही कुछ न कुछ नया करते आये हैं. इसी क्रम में वे आज एक पॉव भाजी के ठेले पर पहुंच गये. चुनाव प्रचार के दौरान तारापुर में राहुल गांधी एक भाव भाजी के ठेले पर पहुंचे और पाव भाजी का आनंद लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गये.

राहुल गांधी गर्मजोशी से लोगों से मिले और उन्हें देख कर हाथ भी हिलाया. राहुल गांधी वीडियो में इस दौरान ठेले वाले से बातचीत करते भी दिख रहे हैं, जिससे लगता है कि वे उससे पाव भाजी के बारे में या उसके बारे में कुछ पूछ रहे हैं. राहुल गांधी को अपने ठेले पर देख कर ठेले वाला भी खुश नजर आ रहा है. इससे पहले रोड शो के दौरान एक लड़की राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ गयी थीं और उनके साथ सेल्फी ली थी.

Exit mobile version