नयी दिल्ली : कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यरद्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच आदमी बताये जाने पर राजनेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने भी उन पर अपने ही अंदाज में हमला बोला है. अमर सिंह ने कहा है कि इस देश में अनेक नेता मणि पीड़ित हैं, इसमें उमा भारती जी, स्वर्गीय जयललिता जी और तमाम बड़े-बड़े नाम हैं. मैं स्वयं भी मणि पीड़ित हूं. अमर सिंह ने कहा है कि एक पार्टी में नशे में चूर मणिशंकर अय्यर से उनकी आधे घंटे तक बहस हो गयी थी,जो काफी प्रसिद्ध हुआ.

अमर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा कि गुजराल साहब (पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के भाई सतीश गुजराल) के निवास पर एक भोज था, मध्यपान करके, नशे में चूर मदमस्त, आधे घंटे इतनी क्रूर बातें वे कर रहे थे कि हमारी और उनकी एक ऐतिहासिक झड़प हुई. और, उस झड़प ने पूरे राष्ट्र में इतनी प्रसिद्धि पायी की जब मणिशंकर अय्यर संसद के प्रोग्राम में किसी को बेइज्जत करने खड़े होते तो बीजेपी के सदस्य कहते थे, मणि बैठ जा नहीं तो अमर सिंह आ जाएगा.

मणिशंकर अय्यर के कल के बयान के बाद राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी उनकी आलोचना की थी और कहा था कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा था कि मणिशंकर अय्यर मेंटली फिट नहीं हैं. वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिशंकर को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी भी. हालांकि देर शाम कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को सस्पेंड कर दिया.