सूरत :गुजरात चुनाव आने से पहले राजनीतिक पार्टी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है. सूरत में कांग्रेस के थिंक टैंक समझे जाने वाले नेता अहमद पटेल का पोस्टर लगाया गया. इस पोस्टर में अहमद पटेल को कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताया गया है.ज्ञात हो कि अहमद पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार है.

पोस्टर्स की खबर सुन अहमद पटेल ने ट्वीट किया कि इस प्रकार के गलत पोस्टर लगाकर अफवाह फैलाना बीजेपी के हार के डर को दर्शाता है. पोस्टर्स को खुद अहमद पटेल ने झूठ करार दिया है और कहा है कि वह सीएम पद के दावेदार नहीं है.
बीजेपी पर लगाया आरोप
पोस्टर्स चस्पा होने के बाद अहमद पटेल ने ट्वीट किया कि इस प्रकार के गलत पोस्टर लगाकर अफवाह फैलाना बीजेपी के हार के डर को दर्शाता है. क्या वे सच में इस प्रकार की गंदे तरीकों पर निर्भर हैं? मैं कभी भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में नहीं था और ना ही रहूंगा. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अभी तक सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ही अभी तक विधानसभा चुनाव का चेहरा हैं और पार्टी के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे हैं.
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की कोशिशों के बाद चुनाव जीत गये थे अहमद पटेल
कांग्रेस नेता अहमद पटेल हाल ही में गुजरात से राज्यसभा सांसद चुने गये थे. चुनाव के दौरान अहमद पटेल को कांटे की टक्कर मिली थी. यह चुनाव इतना अहम हो गया था कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी गुजरात में कैंप कर रहे थे. आखिर में चुनाव आयोग को फैसला लेना पड़ गया था.