कांग्रेस अध्यक्ष पद के इकलौते दावेदार राहुल गांधी के सभी नामांकन वैध, बस एलान बाकी

नयी दिल्ली : राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के इकलौते उम्मीदवार हैं और यह तय हो गया है कि वही कांग्रेस के अगले अध्यक्ष होंगे. कांग्रेस के निर्वाचन पदाधिकारी एम रामचंद्रन ने आज मीडिया से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी एकमात्र उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए भरे गये सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 4:32 PM
an image

नयी दिल्ली : राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के इकलौते उम्मीदवार हैं और यह तय हो गया है कि वही कांग्रेस के अगले अध्यक्ष होंगे. कांग्रेस के निर्वाचन पदाधिकारी एम रामचंद्रन ने आज मीडिया से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी एकमात्र उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए भरे गये सभी 89 नामांकन पत्र वैध पाये गये. राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपनी मां सोनिया गांधी की जगह लेंगे. सोनिया पिछले 19 साल से कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और इस पद पर सबसे लंबे समय तक रही हैं.

राहुल गांधी के परिवार के सदस्यों में माेतीलाल नेहरू, पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी भी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं. इस प्रकार राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने वाले अपने परिवार के छठे सदस्य हैं. पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति ने अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर मुहर लगायी थी.

Exit mobile version