चिदंबरम ने किस बात पर कहा, – क्‍या अरविंद सुब्रमण्‍यम और कई अर्थशास्त्री स्‍टूपिड हैं?

नयी दिल्ली : माल एवं सेवा कर की अधिकतम सीमा 18 फीसदी तय करने संबंधी कांग्रेस की मांग की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आलोचना किये जाने के अगले ही दिन गुरुवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने सवाल किया है कि क्या समान विचार रखने वाले सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी स्टूपिड हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 3:38 PM
an image

नयी दिल्ली : माल एवं सेवा कर की अधिकतम सीमा 18 फीसदी तय करने संबंधी कांग्रेस की मांग की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आलोचना किये जाने के अगले ही दिन गुरुवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने सवाल किया है कि क्या समान विचार रखने वाले सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी स्टूपिड हैं.

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, यदि कर की दर को अधिकतम 18 प्रतिशत तय करने की दलील ग्रैंड स्टूपिड थॉट (बहुत बकवास विचार) है तो, मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉक्टर अरविंद सुब्रमण्यम और अन्य कई अर्थशास्त्री भी स्टूपिड हैं. क्या प्रधानमंत्री ऐसा कह रहे हैं? गुजरात में कल चार रैलियों को संबोधित करने के दौरान मोदी ने जीएसटी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधा था.

ये भी पढ़ें… कांग्रेस के दावे में दम नहीं, दिग्विजय सिंह के साथ शाहजाद पूनावाला ने यूपी में बनाया था सोशल मीडिया सेल

उन्होंने कहा कि हाल में एक अर्थशास्त्री उभरे हैं जो जीएसटी की दर 18 फीसदी पर सीमित करने का सुझाव देकर ग्रैंड स्टूपिड थॉट (जीएसटी) जाहिर कर रहे हैं. चिदंबरम ने आलोचना के जवाब में कहा, क्या प्रधानमंत्री ने मुख्य आर्थिक सलाहकार की राजस्व निरपेक्ष रिपोर्ट पढ़ी है? क्या मुख्य आर्थिक सलाहकार ने आरएनआर को 15-15.5 प्रतिशत करने की सलाह नहीं दी?

ये भी पढ़ें… क्या रमन सिंह चौथी बार छत्तीसगढ़ का सीएम बनने के लिए ले रहे हैं टोटके का सहारा ?

उन्‍होंने कहा कि सामान्य जीएसटी दर 15 प्रतिशत क्यों नहीं हो सकती और लक्जरी वस्तुओं के लिए आरएनआर प्लस दर 18 फीसदी क्यों नहीं हो सकती?

Exit mobile version