VIDEO : ये कैसा बयान! पुराने पाप के कारण लोगों को होता है कैंसर

undefined नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने बुधवार को असम के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा की उनके इस बयान को लेकर निंदा की कि कुछ लोग अतीत के अपने पापों के चलते जानलेवा बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. चिदम्बरम ने कहा कि पार्टी बदलने से किसी व्यक्ति के साथ यही होता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 8:15 AM
an image

undefined

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने बुधवार को असम के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा की उनके इस बयान को लेकर निंदा की कि कुछ लोग अतीत के अपने पापों के चलते जानलेवा बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. चिदम्बरम ने कहा कि पार्टी बदलने से किसी व्यक्ति के साथ यही होता है. कांग्रेस में रहे शर्मा पिछले साल भाजपा में शामिल हो गये थे. चिदम्बरम ने ट्वीट किया, असम के मंत्री शर्मा कहते हैं कि कैंसर पापों के लिए ईश्वर का इंसाफ है. व्यक्ति के दल बदलने से यही होता है.

आपको बता दें कि शर्मा ने गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में कहा था, जब हम पाप करते है तो ईश्वर हमें सजा देते हैं. कभी कभी हम ऐसे युवाओं को देखते हैं जो कैंसर के शिकार होते हैं या युवा दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. यदि आप उसकी पृष्ठभूमि देखें तो समझ पाएंगे कि यह दैवीय इंसाफ है. कुछ और नहीं… हमें वह सजा भुगतनी होती है जो ईश्वर देता है.

मामले को लेकर कांग्रेसी नेता देबब्रत साइकिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर के मरीजों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां की. चूंकि उन्होंने यह टिप्पणी सार्वजनिक रूप से की है, मंत्री को इसके लिए सार्वजनिक रूप से .क्षमा मांगनी चाहिए.

Exit mobile version