कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद सूरत में भिड़े कांग्रेस व पाटीदार, सबकी नजर आज हार्दिक पर

सूरत/नयी दिल्ली/अहमदाबाद: कांग्रेसद्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार रात 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारीकियेजाने के बाद बाद कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन के सदस्यों के बीच सूरत में मारपीट हो गयी. कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन से जुड़े लोगों के बीच विवाद उस वक्त बढ़ गया जब पाटीदार अनामत आंदोलन के संयोजक दिनेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 9:31 AM
an image

सूरत/नयी दिल्ली/अहमदाबाद: कांग्रेसद्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार रात 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारीकियेजाने के बाद बाद कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन के सदस्यों के बीच सूरत में मारपीट हो गयी. कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन से जुड़े लोगों के बीच विवाद उस वक्त बढ़ गया जब पाटीदार अनामत आंदोलन के संयोजक दिनेश भामडिया ने आराेप लगाया की टिकट जारी किये जाने के पूर्व उनलोगों को विश्वास में नहीं लिया गया.गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा है कि ऐसा नहीं होगा कि पाटीदार अनामत आंदोलन के सदस्य को बिना विश्वास में लिये टिकट दे दिया जायेगा.

पाटीदार कार्यकर्ताओं ने वराछा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रफुल तोगड़िया के ऑफिस पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की. इस बीच खबर है कि देर रात कांग्रेस व हार्दिक पटेल के बीच सुलह हुई है और हार्दिक आज कांग्रेस के पक्ष में कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि आरक्षण के मुद्दे पर वार्ता फाइनल हो चुकी है.

हालांकि कल उस वक्त कन्फ्यूजन बढ़ गया था जब कांग्रेस की एक फर्जी लिस्ट जारी हो गयी थी. इसके बाद कांग्रेस ने अपनी असली लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने फर्जी लिस्ट जारी किये जाने का दोष भाजपा पर लगाया.

कांग्रेस ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेताओं शक्ति सिंह गोहिल और अर्जुन मोढवाडिया के नाम भी शामिल हैं. राज्य में कांग्रेस का भाजपा के साथ मुकाबला है जो राज्य की सत्ता पर दो दशक से अधिक समय से काबिज है. राज्य में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है. चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे.

Exit mobile version