बेंगलुरु में नौ लाख बांग्लादेशी हैं, अपराधियों के लिए सुरक्षित जगह : अनंत हेंगड़े

बेंगलुरु : केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेंगड़े ने एक बार फिर कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर टीपू सुल्तान का उल्लेख करते हुए हमला बोला है. अनंत कुमारहेंगड़े ने आज कहा कि कर्नाटक अपराधियों के लिए सुरक्षित जगह बन गया है. उन्होंने कहा कि आप अपने पैरों के नीचे देखें हो सकता है आपको वहां बम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 3:44 PM

बेंगलुरु : केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेंगड़े ने एक बार फिर कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर टीपू सुल्तान का उल्लेख करते हुए हमला बोला है. अनंत कुमारहेंगड़े ने आज कहा कि कर्नाटक अपराधियों के लिए सुरक्षित जगह बन गया है. उन्होंने कहा कि आप अपने पैरों के नीचे देखें हो सकता है आपको वहां बम मिले. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में नौ लाख बांग्लादेशी हैं. इतना ही नहीं बेलगाम, बीजापुर, हुबली, धारवाड़ व कित्तुर में बांग्लादेशी आपको मिल जायेंगे. उन्होंने कहा कि सिद्धरमैया को कित्तुर चिनम्मा उत्सव मनाने की फुरसत नहीं है, वे टीपू जयंती मनाने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि यह कसाब की जयंती मनाने की शुुरुआत का संकेत है.उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब सिद्धरमैया कसाब जयंती मनाने लगें.

अनंत कुमार हेंगड़े इससे पहले भी टीपू जयंती के आयोजन के मुद्दे पर राज्य की कांग्रेस सरकार की तीखी आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने टीपू सुल्तान को हत्यारा व बलात्कारी बताया था.

49 वर्षीय अनंत कुमार हेंगड़े कर्नाटक के उत्तर कन्नड से पांचवी बार सांसद हैं. वे मात्र 28 साल की उम्र में संसद पहुंचे थे. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक हेंगड़े अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version